Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये रास्ते मेरे पहाड़ों के कितने सुकून से भरे है तु

ये रास्ते मेरे पहाड़ों के कितने सुकून से भरे है
तुम कभी आओ हमारे गांव
यहां लोग मोहोबत से बने है
तुम जब आओ हम निकलेंगे इन सुकून भरे रास्तों में
मैं तुम्हे सुनाऊंगी कहानियां हर रास्ते गाड़ गधेरे की
तुम मेरे पहाड़ की सरलता को अपनाओगे
जो कोई दिख जाए रास्ते मैं बड़े बुजर्ग तुमको 
मेरे साथ तुम भी उनको पैलाग बोल के मुस्कुराओगे
तुम महसूस करोगे मेरे पहाड़ की सरलता को उस वक्त
जब हर किसी से तुम आशीष पाओगे
मुझे नहीं घूमना है किसी बड़े शहर की तंग गलियों में
हम तुमको पहाड़ों की वादियों मैं घुमाएंगे 
तुम आओ अपने दिल मैं पहाड़ के लिए प्यार ले कर
हम पहाड़ी तुम को दिल खोल के अपनाएंगे

©Ashtha Mahra Ashu
  #देवभूमि_उत्तराखंड 
#लोहाघाट_चंपावत
#मेरा_पहाड़_मेरा_गांव