Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो शाम पुरानी हुआ करती थी जो सिर्फ तेरे नाम हुआ क

वो शाम पुरानी हुआ करती थी 
जो सिर्फ तेरे नाम हुआ करती थी
 वो वक्त  पुरानी हुआ करती थी
जब तुझे बेइंतहा चाहा करती थी

तू बदल गया था ,
बेसक तेरी मजबूरी थी
मैंने संभाल लिया था खुदको 
क्योंकि मेरी भी एक जिंदगी थी

ना फिक्र तुझे हुए थी रिस्तो की
ना पहल मैंने की कोई बात करने की
वो एक पुरानी शाम थी 
जो हमारी अखरी मुलाकात थी

©poonamsingh_8898
  #PastDay #Past #love❤#breakup# 

#apart  Sachin Pratap Singh Silent The Thunder storm deepak pandit Anshu writer Satya