Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने खालीपन को भरना छोड़ दिया। तन्हाई से डरना बिलक

अपने खालीपन को भरना छोड़ दिया।
तन्हाई से डरना बिलकुल छोड़ दिया।

आप तो मुझको मेरे हाल पर जीने दो।
अब तो मैंने तुम पर मरना छोड़ दिया।

तुमको हिचकी आने से भी दिक्कत थी।
मुरसद,,
मैंने तुमको याद ही करना छोड़ दिया।।

©Deepak__94
  #heart💔