खुद से मोहब्बत नहीं हुई हमें कभी खुद को कभी जाना ही नहीं कभी गेरो में मोहब्बत तरासते रहे खुद की परवा नही की कभी सायद आज इसीलिए अकेली हूं ऐसा नही की कभी हमें मोहब्बत नही हुई जिसे हुई उसे हमसे मोहब्बत न हुआ और जिसे हमसे मोहब्बत हुई उसे हमे कभी मोहब्बत न हुआ अजीब दस्तूर है दिल का जो मिल नही सकता उसके लिए ये बार बार धड़ता हैं इसलिए सायद हमें कभी खुद से मोहब्बत नहीं हुई।। #NojotoQuote khud se mohabbat na hue...