बहुत नाम सुनते आए थे सीने मे दिल का, दिल बैठ ही गया जब वो जालिम नब्ज़ टटोलकर साथ में सोया। गालिब से उठाई न गई जब बोतल तक हाथ से, नशे की हालत में भी जो शख्स ईमान जगाकर सोया। होश आने के बाद चप्पल उतारकर मयखाने में गया, जो गल्ती मस्जिद में कर आया था सुधारकर सोया। #NojotoQuote