Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझको उतार लू आँखों में तू मेरे लिये चाँद तारों स

तुझको उतार लू आँखों में 
तू मेरे लिये चाँद तारों सा है।
ना दौलत ना शोहरत पास मेरे
पर तू मेरे लिये शहजादों सा है।
डुलाऊँगा चढ़ाकर सर पर तुझे
तू मेरे दिल में नाबाबों सा है
खीचता फिरता हूँ यूँ फोटो तेरी
कि तू मेरे लिये फिल्मी सितारों सा है
            पारुल शर्मी तुझको उतार लू आँखों में 
तू मेरे लिये #चाँद तारों सा है।
ना #दौलत ना #शोहरत पास मेरे
पर तू मेरे लिये शहजादों सा है।
डुलाऊँगा चढ़ाकर सर पर तुझे
तू मेरे #दिल में नाबाबों सा है
खीचता फिरता हूँ यूँ फोटो तेरी
कि तू मेरे लिये फिल्मी सितारों सा है
तुझको उतार लू आँखों में 
तू मेरे लिये चाँद तारों सा है।
ना दौलत ना शोहरत पास मेरे
पर तू मेरे लिये शहजादों सा है।
डुलाऊँगा चढ़ाकर सर पर तुझे
तू मेरे दिल में नाबाबों सा है
खीचता फिरता हूँ यूँ फोटो तेरी
कि तू मेरे लिये फिल्मी सितारों सा है
            पारुल शर्मी तुझको उतार लू आँखों में 
तू मेरे लिये #चाँद तारों सा है।
ना #दौलत ना #शोहरत पास मेरे
पर तू मेरे लिये शहजादों सा है।
डुलाऊँगा चढ़ाकर सर पर तुझे
तू मेरे #दिल में नाबाबों सा है
खीचता फिरता हूँ यूँ फोटो तेरी
कि तू मेरे लिये फिल्मी सितारों सा है
parulsharma3727

Parul Sharma

New Creator