Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street और फिर एक दिन वह अचानक

Men walking on dark street और फिर एक दिन वह अचानक 
सबकुछ छोड़कर चला गया ।
अचानक!नहीं ऐ सब अचानक तो नही हुआ, 
कुछ तो बात थी जो उसे परेशान कर रही थी
और कही न कही मुझे भी नोटिस थी ।
ना तो उसने बताना आवश्यक समझा 
और ना ही मैंने पुछने की पहल की ।
और फिर एक दिन वह चला गया
और मैंने जाने दिया, 
ह जाने दिया मगर ह !
मैंने इंतजार किया था कि वह पीछे मुडकर
एक बार तो देखे ,
माना की ये सब उहके लिए भी असान नही था ,
मगर कुछ बोले बिना जाना भी तो सही नही था ।

©Rajshi Raj
  #Emotional #और #फिर #वह #अचानक #चला #गया