Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो तो आए और आकर चले गए मेरे दिल के अरमान जगा कर चल

वो तो आए और आकर चले गए
मेरे दिल के अरमान जगा कर चले गए

एक कश्ती साहिल की तलाश में थी
उसे ही भंवर में डूबा कर चले गए

कहते थे हम हैं तेरे तुझ से जुड़े ख्वाब मेरे
वही तकदीर के पन्नों से अपना नाम मिटा कर चले गए
brokenboy6934

BROKENBOY

Silver Star
New Creator

वो तो आए और आकर चले गए मेरे दिल के अरमान जगा कर चले गए एक कश्ती साहिल की तलाश में थी उसे ही भंवर में डूबा कर चले गए कहते थे हम हैं तेरे तुझ से जुड़े ख्वाब मेरे वही तकदीर के पन्नों से अपना नाम मिटा कर चले गए

4,532 Views