#कुण्डलिया छंद# •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• माता की आराधना, पूजन अर्चन भक्ति। नौ दिन करने मात्र से,मिलती अनुपम शक्ति।। मिलती अनुपम शक्ति, उसे जो दर पर जाता। जप तप पूजा पाठ, करे जब हो नवराता।। संकट होते दूर, कृपा जो माँ की पाता। नौ दिन में नौ रूप, धारतीं दुर्गा माता।। #हरिओम श्रीवास्तव# #भोपाल, म.प्र.# ©Hariom Shrivastava #navratri2021