Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे मेरे जुदा ना हों रास्ते मंज़िल इक हो, इक हों


तेरे मेरे जुदा ना हों रास्ते
मंज़िल इक हो, इक हों क़ाफ़िले
तेरे साथ चलूँ तू ही यार मेरा रहगुज़ार है
हाँ कहते हैं हमको तुमसे ही प्यार है
तुझपे मुझपे ख़ुदा की हों रहमतें
जीना संग है और संग मरने की हसरतें
तेरे हाथ में ही हो हाथ मेरा दूजा न कोई हक़दार है
हाँ कहते हैं हमको तुमसे ही प्यार है
तुम हो हम हैं 
 हैं सारी राहतें !!

©पाण्डेय ख़ुशबू
  तुम हो हम हैं, हैं सारी राहतें!!
#हम_तुम #गीत #इश्क़ #Khush0124  #khush_khwahish #khushboopandey #kavyaudgaar #Nojoto #nojotoshayari #Poetry

तुम हो हम हैं, हैं सारी राहतें!! #हम_तुम #गीत #इश्क़ #Khush0124 #khush_khwahish #KhushbooPandey #kavyaudgaar Nojoto #nojotoshayari Poetry #लव

111 Views