Find the Best गीत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज़िन्दगी प्यार का गीत है, है मेरे दोनों हिंदी गीत, में अपने गीत गजलों से, मेरी मातृभूमि मंदिर है गीत, अँखियों के झरोखे से गीत lyrics,
BANDHETIYA OFFICIAL
White जितने लिखता हूं,मिट जाएंगे, वक्त के साथ ही पिट जाएंगे । तुम जो पसंद कर लो इक भी तो, सबके सब ही हो हिट जाएंगे। ©BANDHETIYA OFFICIAL #Thinking #गीत हिट कर दो। लव शायरियां लव 'लव स्टोरीज' लव स्टोरी लव शायरी हिंदी में Bhupendra Singh DILRAJ MEENA SK pant Writer Aayna Official astaad jagga
CHOUDHARY HARDIN KUKNA
जिन्दगी एक गीत है। पतझड़ के नाम बसंत का मीठा सा पयाम है। जिन्दगी जिन्दादिली का नाम है। गिरना ,उठना ,गिर कर उठना,फिर आगे बढ़ जाना है। क्या रोना बीती बातों का ,बस सबक साथ ले आना है। उत्थान-पतन नियम नियति का,हँस कर शिरोधार्य है। मन को क्यों खट्टा कर लेना ,हर दिवस का इक अवसान है। कलियों पर गुन्जार अली की, जीवन का मीठा गान है। निर्झर की कल -कल में गुन्जित ,खुशियों का कलकलनिनाद है। आसन्न दिखे विपदा कोई, ना मुँह छुपाकर छुपना है। होनी तो होकर ही रहती,हम को यथोचित करना है। बनती है भाग्य रेखाएं प्रयत्न से,कर्म प्रधान विश्व रचित है। फल की आसक्ति दुखदायक ,गीता का यह सार कथन है। साथ तेरा जब कोई छोड़ दे, राह अकेले चलना है। तन्हाई में पल -पल घुट कर ,नैराश्य गर्त ना गिरना है। मधु कलश भरा सुन्दर जीवन, कर बुलन्द हौसला जीना है। परहित में , परमार्थ में ,प्रभु के चरणों में रहना है।। ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #गीत लव स्टोरी
#गीत लव स्टोरी
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
White हलक से सुर जो निकले हैं, वहीं तान और विकले हैं, तुम जो गप मारते हो,लो, गीत तनके टहले हैं। ©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #गीत
BANDHETIYA OFFICIAL
White पलक ने आंसू छुपा लिए, हलक भर आई। भर्राए गले से छिड़ ली - सदा, अंगड़ाई - गीत कहते हैं,सुन जाए, समझ आए तो दें राए, राज इतना ही लिखने का, लिखते गीत हां, दिखने का। ©BANDHETIYA OFFICIAL #good_night #गीत लिखूं।
#good_night #गीत लिखूं।
read morePrakash Vidyarthi
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset " सरस्वती वंदना" :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: विद्यादायिनी, ज्ञान विषारद हम दिन बालक तुझको उच्चारत। ऋषि मुनि सभी तुझको उच्चारत। तेरे पुंजू चरण दर पे। हे मां सरस्वती, रख हाथ मेरे सरपे। हे मां शारदे, मेरा जीवन सफ़ल करदे।। शास्त्रों और विज्ञानों में, तू हैं वेद पुराणों में। महाभारत रामायण में भी, बसी हैं सबकी जुबानों में।। रूप तुम्हीं हो गुरुवर के हे मां सरस्वती......२ तू ही जननी श्रृष्टि हैं, ज्ञान बुद्धि प्रकृति हैं। पशु पक्षी सभी जीव चराचर, की तू मईया दृष्टि हैं।। दानव मानव सभी रंक राजा की, तू मईया दृष्टि हैं।। तेरे दर्शन को तरसे। हे मां सरस्वती........२ भाव भरी भवभूति मां, श्रद्धा प्रेम की भूखी मां। सुषमा सुकून मांगे रौशनी, करे बंदगी प्रार्थना।। विद्यार्थी को ज्ञान भर दें। मांगू आशीष प्रकाश वरदे हे मां सरस्वती...… स्वरचित:- प्रकाश विद्यार्थी भोजपुर बिहार ©Prakash Vidyarthi #SunSet #पोएट्री #गीत #song #thought_of_the_day
#SunSet #पोएट्री #गीत song #thought_of_the_day
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/reel/DDKTIWjvVXo/?igsh=cjU0cjBwY2g0cWd3 #हिंदी #गीत #संगीत #कला #गायन #गाना #भारतीयफ़िल्मउद्योग Films #Instagram #अदनासा 'लव स्टोरी फिल्म' बॉलीवुड फिल्म फिल्मी गाना हिंदी फिल्म
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य आणि हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/reel/DATOW_mMi7a/?igsh=MWNhdnh6Zzk0dmdicg== #जयमहाराष्ट्र #मराठी #शुर #सरदार #मराठा #योद्धा #गीत #पंडितहृदयनाथमंगेशकरजी #Instagram #अदनासा मराठी कविता प्रेम मराठी कविता मैत्री मराठी कविता प्रेमाच्या मराठी कविता
read morePrakash Vidyarthi
White "शिवगुरू की जय" (::::::शिव महिमा भजन:::::) सत्य ही शिव हैं, शिव ही सुंदर करो धारण मन शिव का ही जंतर धन्य होगा जीवन जपलो मंतर ॐ नमः शिवाय। बोलो शिवगुरू की जय,बोलो बम भोले की जय ।। बाबा बैजुनाथ की जय, बाबा विश्वनाथ की जय।। शिव ही सर्वव्यापी हैं, वो अमर अविनाशी हैं। शिव शिखर कैलाश के वासी, शिव सदा सन्यासी हैं।। वहीं भक्षक वही रक्षक हैं निराकार निर्भय। बोलो नीलकंठ की जय, शंभू शंकर की जय।। बोलो सोमनाथ की जय, बाबा माहेश्वर की जय।। शिव ही आदि अनन्त हैं, जैसे दुर्बोत्ध ज्ञान ग्रंथ है। क्षिति जल पावक गगन समीरा, सर्वत्र उनके अंश है।। हैं श्रृष्टि के बड़ा बिलयन, उनमें सम्पूर्ण ब्रह्मांड विलय। बोलो रामेश्वरम की जय, बाबा भूतनाथ की जय।। भीमाशंकर की जय, मल्लिका अर्जून की जय।। शिवदानी कल्याणी है, जटा में मां गंगा मंदाकिनी हैं। चंद्र ललाट सब नतमस्तक, शिव ही सबकर स्वामी हैं।। लिखें महिमा प्रकाश भजन विद्यार्थी गुण गाए। बोलो हटकेशवर की जय,महा मृत्युंजय कालेश्वर की जय।। श्री घृणेश्वर की जय, ॐ कारेश्वर की जय।। श्री त्रययंबकेश्वर की जय, आदिदेव महादेव की जय। आशुतोष महाकाल की जय, पार्वतीवलभ जी की जय।। स्वरचित:- प्रकाश विद्यार्थी ©Prakash Vidyarthi #Sad_Status #गीत #Song #poem✍🧡🧡💛 #kavita
#Sad_Status #गीत Song poem✍🧡🧡💛 #kavita
read moreSKgujjarchauhan
White बीर मेरे मां के जायें रे अरे ये आया भाईदूज बीर मेरे घर पर आईए रे बीर भाभी ने भी लाईए रे अरे बीरा लाइए भतीजे साथ बीर मेरे भूल ना जाईए रे। बीर मैंने कुछ भी ना चाहिए रे अरे तेरे जीजा के फैक्ट्री चार बीर बस मिलने न आईए रे। बीर तुम्हें काम घणा स रे अरे एक दिन का लाके टैम बीर मेरे बाहण के आईए रे। बीर तेरी देखूं बाट रे अरे तेरी देखै भांजने बाट बीर मेरे देर ना लाईए रे। बीर मैंने भोजन बनाएं रे अरे मैंने रांदे सत पकवान बीर तैने ढोल जिमाऊं रे। बीर या तो रीत पुराणी रे अरे भाईदूज का बड़ा त्यौहार बीर मेरे रीत निभाईए रे। भाईदूज पर भाई बहन के प्यार पर हरियाणवी टच लिए हुए एक प्यारा सा गीत ✍️🎤 एस के हरियाणा ॐ 🙏 ©SKgujjarchauhan #Bhai_Dooj #भाईदूज #गीत बीर मेरे मां ❤️ के जायें रे 🤗 #एसकेहरियाणा #शायरीदिलसेनिकलीहुई मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स Hinduism 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
#Bhai_Dooj #भाईदूज #गीत बीर मेरे मां ❤️ के जायें रे 🤗 #एसकेहरियाणा #शायरीदिलसेनिकलीहुई मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स Hinduism 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
read more