Unsplash चेहरे पर मुस्कान, अंदर मेरे तूफान है। रिश्ते का सच जानते हुए भी, बंद मेरा जुबान है। उनकी नजर में मेरा ये हरकत नादान है, पर अपनों के लिए छोटा सा बस एक बलिदान है। ना ही हम आने वाले परेशानियों से अनजान है, पर क्या करे माता-पिता का मुझपे बहुत बड़ा एहसान है। ©Supriya Jha #कुर्बानी