Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर मिलना मुक्कदर है, मिलकर संभल जाना, बिन लड़े सा

अगर मिलना मुक्कदर है,
मिलकर संभल जाना,
बिन लड़े साथ पल बिताना,
प्यार का निराला असर है। 

रुखे फूलों का झड़ना,
बिन बारिश कलियों का मुरझाना,
कष्टदायक शब्दों का प्रहार सह,
जायज़ है अनबन पश्चात बिछड़ जाना!

जहाँ सच्चा प्यार है पनपता,
न घबराना बेवजह तुम! 
बिछड़ना हर मुश्किल से,
प्यार के करीब आना तुम!

©Sita Prasad
  #Leave #love #poem#hindi #stay_happy