Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्थाई अनुभव बन चुका हैँ ये उदासी और ऊब वाल

स्थाई  अनुभव  बन  चुका हैँ  ये 
उदासी  और  ऊब  वाले  जीवन का तभी तो 
अटका  रह गया हैँ   वो  एक ही जगह पर 
निस्पंद  सा   
जैविक आवश्श्यकताये  होती गई   गौण 
इन कुंठाओ  और  पेचीदिगियो की वजह से 
जिन्दगी  दूर  हुईं हैँ  लावण्य  से छलकती हुईं संध्याओ से  
डसता  गया  अतीत   वर्तमान की  सुरम्य  साँसों को 
हो चकी   स्थगित  सभी  यात्राएं  जीवन  की  
डरने लगा हैँ मन  किसी भी   अजनबी  जगह पर 
पहुंचने से
जीवन  बंधक  बन गया हैँ  अब   ऊब  उदासी  और 
अवसाद  के  विराट  वर्तुलाकार   चक्र  मे स्थाई  अनुभव........
स्थाई  अनुभव  बन  चुका हैँ  ये 
उदासी  और  ऊब  वाले  जीवन का तभी तो 
अटका  रह गया हैँ   वो  एक ही जगह पर 
निस्पंद  सा   
जैविक आवश्श्यकताये  होती गई   गौण 
इन कुंठाओ  और  पेचीदिगियो की वजह से 
जिन्दगी  दूर  हुईं हैँ  लावण्य  से छलकती हुईं संध्याओ से  
डसता  गया  अतीत   वर्तमान की  सुरम्य  साँसों को 
हो चकी   स्थगित  सभी  यात्राएं  जीवन  की  
डरने लगा हैँ मन  किसी भी   अजनबी  जगह पर 
पहुंचने से
जीवन  बंधक  बन गया हैँ  अब   ऊब  उदासी  और 
अवसाद  के  विराट  वर्तुलाकार   चक्र  मे स्थाई  अनुभव........