Nojoto: Largest Storytelling Platform

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 मेहबूब का गुलाब , शा

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
💗 मेहबूब का गुलाब , शायर का ख़्वाब 💗
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗


तुम मुस्कराती हो ऐसे , जैसे गुलिस्तां हो गुलाब का ।।

जानता हूँ तुम हिस्सा हो मेरे किसी हसीन ख़्वाब का ।।


मैं तुम्हारे हुस्न से नहीं , तुम्हारी अदाओं से प्यार करता हूँ

चढ़ चुका है मेरी नस नस में नशा तुम्हारे शबाब का ।।


बड़ी मुद्दतो के बाद इज़हार भेजा है मोहब्बत-ए-गुलज़ार का 

ऐ मेरे ख़ुदा अब बस इंतज़ार है मेरे सनम के जवाब का ।।

❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

©Sethi Ji
  💞 मेहबूब का सम्मान , शायर का ईमान 💞
आज मै तुमको फूल नहीं
पूरा गुलिस्तान देता हूँ ।।

तुम राज करोगी हमेशा मेरे दिल पर
तुमको मोहब्बत में यह सम्मान देता हूँ ।।

साथ रही हो मेरे , जब अपनों ने दामन छोड़ा था
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

💞 मेहबूब का सम्मान , शायर का ईमान 💞 आज मै तुमको फूल नहीं पूरा गुलिस्तान देता हूँ ।। तुम राज करोगी हमेशा मेरे दिल पर तुमको मोहब्बत में यह सम्मान देता हूँ ।। साथ रही हो मेरे , जब अपनों ने दामन छोड़ा था #Zindagi #Trending #कहानी #ishq #कविता #MyThoughts #phool #सफर #nojotoshayari #12june #Sethiji

6,865 Views