कुछ लोगों से मिलकर अपनापन सा लगता है खोया हुआ अपना कोई लौट आया सा लगता है.... पल भर बस बात करने से जिनके मन महक सा जाता है कुछ लोगो से रिश्ता भी कुछ अनोखा सा लगता है..... अजनबी होकर भी जो अपने से लगते हैं पहली बार मिलकर भी जिनसे अपनापन सा लगता है.... लगता है जैसे इनसे नाता कोई गहरा सा है या जैसे कोई रिश्ता इनसे लगता बहुत पुराना सा है.... ना जाने कैसे कभी किसी से इतना लगाव सा लगता है की अजनबी होकर भी कोई बेहद खास सा लगता है.... ©Pallavi Mamgain #delusion #Connection #अलौकिक #Divine