Nojoto: Largest Storytelling Platform
pallavimamgain1422
  • 57Stories
  • 1.4KFollowers
  • 4.6KLove
    13.2KViews

Pallavi

Not a writer but still Love to write 😊❤️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

White कभी बहुत सारे सवालों से भरी
कभी हर सवाल का जवाब लगती है
ये ज़िंदगी हर अनुभव में
कितनी अलग सी लगती है!

कभी हमे हमारे ही वजूद पर
सवाल करने पर मजबूर कर देती है
कभी खुदपर विश्वास दिलाकर
जीने को और खूबसूरत बना देती है

कभी लगता है इन अपनों की
खुशियां ही इस जिंदगी का सार है
और कभी कभी अपनों से भी पहले 
अपने लिए सोच लेने में छिपा खुदसे थोड़ा प्यार है


कभी यहां सिर्फ सवाल मिलते हैं
कभी सवाल में छिपे जवाब लगते हैं
कभी हमारा खुद पर से ही विश्वास तोड़ देती है
और कभी हमे विश्वास करना सिखा देती है!

ये जिंदगी हर पल हमे
कितना कुछ सिखाती रहती है!

©Pallavi Mamgain !


#sad_shayari  कविता हिंदी कविता कविताएं कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी

! #sad_shayari कविता हिंदी कविता कविताएं कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी

6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

अगर मैं कश्ती कभी बन जाऊं,
तो लहर तुम बन जाना...
जब कभी मैं डूबने लगूं,
तो तुम मुझे संभाल लेना....

बनूं जो कोई दरिया कभी मैं,
तो समंदर तुम बन जाना...
मंज़िल पर मुझसे पहले पहुंच कर भी तुम,
मेरा वहां इंतज़ार जरूर करना...

©Pallavi Mamgain
  
#mohabbat #Love #Shayar #प्रेम
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

काश!
    उतना आसान हो पाता
    तुम्हे भुला पाना
    जितनी आसानी से तुम्हे लगने लगा 
    की हम तुम्हे भूल गए

काश!
      बता पाती मैं तुम्हे 
      की इस बार तुम गलत निकले
      की इस बार गलत तुम समझ बैठे 
      कि भुला चुकी हूं मैं तुम्हे

मगर..
     तुम्हे ये अब बताऊं भी
     किस हक से मैं
     कि अब भी तुम्हारी ही हूं
     ना तुम्हे ज़रा भी भुला पाई हूं मैं

बस समय के साथ इतनी 
मज़बूत हो चुकी हूं कि
तुम्हारे सामने अपने आसुओं को
गिरने से थाम लेती हूं मैं
और एक नकली सी मुस्कान के परदे में
तुमसे बिछड़ने का दुख छुपा लेती हूं मैं

हैरानी तो इस बात की है मुझे
की तुम जो कहते थे की 
”तुम्हे तुमसे भी ज्यादा जानता हूं मैं“
तुम ही इस मुस्कान को 
पहचान नहीं पाए मेरी

काश! 
      तुम सच में जान पाते मुझे
     काश तुम बस एक बार पहचान जाते मुझे....
काश!
      कि कह देते एक बार भी तुम
     की क्यों ये मुस्कुराने का दिखावा करती हो तुम?
     काश कि कह देते एक बार भी तुम
     की आखिर कब तक इन आंसुओ को 
     यूं छुपाती रहोगी मुझसे ही तुम...

©Pallavi Mamgain
  
#काश #Love #poem #काव्य #Trending #Deep #Life
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

कल्पनाओं का जहां....

हकीकत से कई दूर
मेरी कल्पनाओं का एक जहां है...
जिसमे हकीकत से बहुत अलग
जीवन का हर किस्सा है....
जहां ना कोई गम है
ना कोई तकलीफ है...
हकीकत से बहुत दूर
मेरी कल्पनाओं का एक जहां है...
जहां निःस्वार्थ सा प्रेम है
जो चाहो वो मुकम्मल है...
मेरे दिल के करीब या 
यूं कहूं की मेरे मनपसंद किरदार ही बस वहां हैं
हकीकत से बहुत दूर
मेरी कल्पनाओं का एक जहां है...
जहां सब कुछ सीधा सरल
निष्पाप सा है
हर खुशी मुकम्मल जहां है
खोया हुआ हर अपना वहां है
हकीकत से बहुत दूर
मेरी कल्पनाओं का एक जहां है...

©Pallavi Mamgain #GoldenHour #imagination #fantasy #सपने #dream #कल्पना #खूबसूरत
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

कुछ लोगों से मिलकर
अपनापन सा लगता है
खोया हुआ अपना कोई
लौट आया सा लगता है....

पल भर बस बात करने से जिनके
मन महक सा जाता है
कुछ लोगो से रिश्ता भी
कुछ अनोखा सा लगता है.....

अजनबी होकर भी जो
अपने से लगते हैं
पहली बार मिलकर भी जिनसे
अपनापन सा लगता है....

लगता है जैसे इनसे
नाता कोई गहरा सा है
या जैसे कोई रिश्ता इनसे
लगता बहुत पुराना सा है....

ना जाने कैसे कभी 
किसी से इतना लगाव सा लगता है
की अजनबी होकर भी कोई
बेहद खास सा लगता है....

©Pallavi Mamgain #delusion #Connection #अलौकिक 
#Divine
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

और आज जो भी चीज़
मुझे पसंद है
वो सिर्फ इसलिए
क्योंकि वो तुम्हारे होने का एहसास दिलाती है...

वो शहर जिसका अक्सर
मैं ज़िक्र करती हूं खास होने का
वो खास है क्योंकि
उसमे तुम्हारी यादें बसी हैं....

जहां भी जाना मुझे पसंद है
जो भी सुनना मुझे पसंद है
वो बस इसलिए क्योंकी
वो सब मुझे तुमसे जोड़ती हैं...

और तुमसे जुड़ी हर चीज़ से
जुड़े रहना मुझे पसंद है
सिर्फ इसलिए क्योंकी 
वो हर चीज़ मुझे तुमसे जोड़े रखती है...

तुम दिन की बात करते हो
यहां ऐसा कोई पल नही है
जो तुम्हे सोचे बिना गुजरता हो
मेरी स्मृति में भी सिर्फ तुम्हारी ही छवि छपती है....

©Pallavi Mamgain
  #Love
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

मुस्कुराते हुए कितने चेहरे हैं
हर किसी में राज गहरे हैं
कोई किसी को पाकर खुश है
तो कोई किसी की याद में है
किसी ने कुछ पाकर के खोया है 
किसी ने बहुत कुछ खोकर के कुछ पाया है
खुशियां हर किसी को बांटते हैं
वो भी खुद असल खुशी से अनभिज्ञ हैं
सबकी परेशानियों को मिटा लेना जानते हैं
वो खुद जाने कितनी परेशानियों में उलझे हैं

©Pallavi Mamgain
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

वो शख्स अब लौट रहा है
जिसे भुलाने की कोशिशें करती थी मैं
वो कहता है लौट आऊंगा जल्दी ही
जिसके लौट आने की उम्मीद भी खो चुकी थी मैं
वो कहता है की तुम्हे भुला नही पाया हूं तुम्हे
भुलाकर जिसे आगे बढ़ने लगी थी मैं
दो कदम ही आगे बढ़ पाई थी कि
उसके लौट आने पर फिर अतीत में खो गई हूं मैं
मुड़कर उसे दुबारा कभी न देखने का
खुदसे एक वादा करके आगे बढ़ी थी मैं
सोचती हूं मौका दे दू एक आखरी 
मगर फिर से अकेली कहीं पड़ ना जाऊं मैं

©Pallavi Mamgain #Poetry
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

हर रोज़ किसी को,
खुदसे दूर जाने देना....
     इस उम्मीद से कि,
     वो फिर लौट आएगा ....

कितना कमाल है ना ये भरोसा !
कि जहां खुदकी सांसों का भरोसा नही,
     वहा किसी और पर भरोसा है...
      उनके लौट आने का !

©Pallavi Mamgain
  #SunSet
6e19901f818e662251bcde9a539bb300

Pallavi

जीवन में कितने ही लोग आए,
 कितने ही आकर चले गए... 
कुछ हाथ थामे अभी तक साथ हैं, 
कुछ साथ छोड़कर चले गए.... 
कुछ हैं जो यादों में हैं, 
और हम जिन्हे भूल गए, 
कुछ दूर होकर भी करीब हैं, 
कुछ साथ होकर भी साथ नहीं...... 
कितने सारे बिछड़ गए..
कितने सारे रिश्ते बने, 
कितने ही रिश्ते टूट गए...
कुछ हमारी बातो में हैं..... 
कितने ही हैं जो हमे,
और हम जिन्हे भूल गए...
और कितने ही भुलाए भी,
भूले नही गए है......
कुछ जो दिल के पास हैं.
 कुछ जो बेहद खास हैं...
जीवन में कितने ही लोग आए, 
कितने ही आकर चले गए....
कितने सारे अपने बने 
और कितने ही बिछड़ गए...

©Pallavi Mamgain #जीवन..

#Life #poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile