Nojoto: Largest Storytelling Platform

✍️आज की डायरी✍️ ✍️परव

✍️आज की डायरी✍️

                            ✍️परवरदिग़ार..✍️

हमें चिन्ता नहीं खुद की उन्हें फ़िक्र हमारी है ।

इस जहाँ को बनाने वाले मेरी परवाह करते हैं ।।

दर्द हमें हो तो सुकून उन्हें भी नहीं मिलता होगा ।

हर ग़म को वो दूर करने का प्रयास करते हैं ।।

कुछ अच्छा तो सोचा होगा उसने मेरे लिए भी ।

यही सोचकर लोग सही वक्त का इन्तजार करते हैं ।।

डूबते हुए का सहारा भी बन जाते हैं हमेशा वो ।

ऐसे परवरदिग़ार पर हम सब ऐतबार करते हैं ।।

                             ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #LORD_GANESH
✍️आज की डायरी✍️

                            ✍️परवरदिग़ार..✍️

हमें चिन्ता नहीं खुद की उन्हें फ़िक्र हमारी है ।

इस जहाँ को बनाने वाले मेरी परवाह करते हैं ।।

दर्द हमें हो तो सुकून उन्हें भी नहीं मिलता होगा ।

हर ग़म को वो दूर करने का प्रयास करते हैं ।।

कुछ अच्छा तो सोचा होगा उसने मेरे लिए भी ।

यही सोचकर लोग सही वक्त का इन्तजार करते हैं ।।

डूबते हुए का सहारा भी बन जाते हैं हमेशा वो ।

ऐसे परवरदिग़ार पर हम सब ऐतबार करते हैं ।।

                             ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #LORD_GANESH