White बिना कुछ सोचे कोई काम नहीं होता मेहनत किए बिना कोई नाम नहीं होता जिंदगी तो कट ही जाती है वक्त के साथ मगर बिना उलझनों के कोई महान नहीं होता । छोड़ने पड़ते हैं कुछ रास्ते अपनो के साथ का वरना भीड़ में खड़ा व्यक्ति का कोई पहचान नहीं होता । कोई घर छोड़ देता है तो कोई शौख छोड़ देता है ये सफलता की राह को पाने के लिए कोई अपनो से नाता तोड़ देता हैं। ऐसे ही नहीं मिल जाती जीत की मुकद्दर एक जीत पाने के लिए इंसान खुद को हर बार तोड़ देता है । सफल इंसान तो सबकी नजरों में होता है मगर वो इंसान खुद से कई बार लड़ा होता है ये जीत की जंग आसान नहीं होती क्योंकि महफिल में खड़ा हर इंसान टूटकर अपनी अरमान छोड़ देता है । भयावह होती है सफर मंजिल को पाने की तभी तो हजारों में एक इंसान ही सफल हो पाता है । सिर्फ किताबों से जुनून नहीं पाए जाते जीतने की उस मोड़ को पार करने के लिए जिंदगी के जुल्मों का भी ज्ञान लेना पड़ता है । ये जीत की राह हर कोई तलाशता है मगर मेहनत उसी की कामयाबी दिलाती है जिसके मन में सत्य का आह्वान होता है । ©पूर्वार्थ #सफलता