कहती है कई कहानी कुछ है नयी तो कुछ है पुरानी, कभी गूंजता था पापा का चिल्लाना कभी माँ की ममता मयी लोरी गाना, कभी भैया से अपना होमवर्क कराना कभी दीदी संग लड़ना और उलझना, ना जाने सब कहाँ गुम हो गया सब अब तो ना कोई सबूत है ना निशानी, घर की विरानी कहती है कई कहानी कुछ है नयी तो कुछ है पुरानी । ---मधुकर घर की वीरानी हमसे पूछा करती है... #घरकीवीरानी #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anil_madhukar