Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाल साड़ी लाल चूडा लाल गुलाब आज बेहद मशहूर हो गया

लाल साड़ी लाल चूडा लाल गुलाब 
आज बेहद मशहूर हो गया। 
सरहद पर लाल रंग से लतपत 
आज किसी का लाल शहीद हो गया। 
जो पत्नी कर रही थी अपने पति की 
चिट्ठी और तोहफ़े का इंतज़ार,
अगले ही दिन उसके घर ताबूत में तिरंगे से 
लिपटा हुआ एक शव पहुँच गया। 
जिस दिन को लोग अपने प्यार के लिए मनाया करते थे 
वही दिन कितनों के प्यार का कातिल बन गया ।। 
_ प्रज्ञा चन्द्र
#blackday

©Pragya Chandra
  #Apocalypse #BlackDay #PulwamaAttack #pragyachandra