Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क के सिवा कुछ बोलना मत मेरे मोहब्बत को तू तोलना

इश्क के सिवा कुछ बोलना मत
मेरे मोहब्बत को तू तोलना मत 

ग़ज़ल लिखेंगे आज होटों पर तुम्हारे
खुदाके लिए तुम हिलना मत।

हम दोनों ही काफी है गजल के लिए
चांद सूरज को भी बीच में डालना मत!

पीछा कर रहे हैं हम कबसे  तुम्हारा
तुम इतनी तेजिसे चलना मत।

देखो अंधेरा है आजा क़रीब मेरे 
मैंने सूरज को कहा है निकलना मत!

©sanjay kushekar #shayar i#poyetri #gajhal #sanjaykushekar
इश्क के सिवा कुछ बोलना मत
मेरे मोहब्बत को तू तोलना मत 

ग़ज़ल लिखेंगे आज होटों पर तुम्हारे
खुदाके लिए तुम हिलना मत।

हम दोनों ही काफी है गजल के लिए
चांद सूरज को भी बीच में डालना मत!

पीछा कर रहे हैं हम कबसे  तुम्हारा
तुम इतनी तेजिसे चलना मत।

देखो अंधेरा है आजा क़रीब मेरे 
मैंने सूरज को कहा है निकलना मत!

©sanjay kushekar #shayar i#poyetri #gajhal #sanjaykushekar