Nojoto: Largest Storytelling Platform

लौट आया है आज फिर से कोई मगर मुझे महसूस ना हो पाया

लौट आया है आज फिर से कोई
मगर मुझे महसूस ना हो पाया
 मौजूदगी दायर करा कर अपनी
इक शोर भी वो कहीं ना कर पाया 
जल कर किसी आग में कहीं
अपनी उमंग को वो बुझा ना पाया
चलता रहा बस अपनी धुन में 
मगर इक शोर भी वो कहीं ना कर पाया
राख बन चुकी थी उम्मीदें उसकी
मगर हौसलों में काफी दम था
देखा जब मुझे उसने एक दफा
दिल में शोर काफी कम था
कमजोर बुनियाद के सहारे उसकी
दुनिया जर्जर दिख रही थी
अतीत के पन्नों को देखा पलट कर
तबाही अब मेरी हो रही थी
उसकी आग से मैं अब बच ना सका
सुकून भी अब मेरा उड़ने लगा
महसूस हुआ अब मुझे वो सब कुछ
मगर फिर भी कहीं कोई शोर ना हुआ

©Gaurav Soni #GateLight #शोर
लौट आया है आज फिर से कोई
मगर मुझे महसूस ना हो पाया
 मौजूदगी दायर करा कर अपनी
इक शोर भी वो कहीं ना कर पाया 
जल कर किसी आग में कहीं
अपनी उमंग को वो बुझा ना पाया
चलता रहा बस अपनी धुन में 
मगर इक शोर भी वो कहीं ना कर पाया
राख बन चुकी थी उम्मीदें उसकी
मगर हौसलों में काफी दम था
देखा जब मुझे उसने एक दफा
दिल में शोर काफी कम था
कमजोर बुनियाद के सहारे उसकी
दुनिया जर्जर दिख रही थी
अतीत के पन्नों को देखा पलट कर
तबाही अब मेरी हो रही थी
उसकी आग से मैं अब बच ना सका
सुकून भी अब मेरा उड़ने लगा
महसूस हुआ अब मुझे वो सब कुछ
मगर फिर भी कहीं कोई शोर ना हुआ

©Gaurav Soni #GateLight #शोर
gauravsoni6828

Gaurav Soni

New Creator