Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravsoni6828
  • 83Stories
  • 4Followers
  • 917Love
    401Views

Gaurav Soni

  • Popular
  • Latest
  • Video
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

बर्बाद कर दें जिंदगी कोई 
फितरत हमारी ऐसी नहीं
चंद लम्हों की खातिर ही सही
नीयत हमारी बदलती नहीं

©Gaurav Soni
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

White मर्द के आंसू झूठे नहीं होते

कोई हाल तो पूछ कर देखे इक दफा उसकी आपबीती का

©Gaurav Soni #sad_quotes
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

रब करे कि तेरी हर दुआ कुबूल हो जाये
तेरे चेहरे की मुस्कान को चार चांद लग जाये
तू चाहे तो ये धरती और आसमां एक हो जाये
मगर मेरी मौत के जनाजे पे तेरा एक आंसू भी ना बह पाये

©Gaurav Soni #car
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

Beautiful Moon Night हम अकेले हैं मगर दुनिया यकीन करती नहीं
हर शख्स को किसी की जरूरत हो ये जरूरी नहीं
हाथ थामने वाले मिल भी जाये हमें इक दफा 
मगर वो शख्स दिल से अपना हो ये कतई जरूरी नहीं

©Gaurav Soni #beautifulmoon
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

मैं अपनी कहानी को संग लेकर चलता हूं
यादों और बातों को दिल में दबाकर रखता हूं
शौक नहीं है मुझे बयानबाजी और दलीलों का
"जज्बाती" हूं मगर फिर भी आंसू छुपाकर रखता हूं

©Gaurav Soni #Road
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

तुम बर्बाद होकर तो देखो इश्क में इक दफा

फिर देखना

तुम्हारे उन बेशकीमती आंसुओं की कोई कीमत नहीं रहेगी..!

©Gaurav Soni
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

White जज्बाती शायर की कुछ अलग बात है
शब्दों के खेल से और भावनाओं के मेल से
वो अपनी "शब्दों की दुनिया" को
हर पल हर लम्हा सजाता 
बिना रूके और बिना थमे
और अपनी कल्पना के अनंत सागर में डूब कर
अपने शब्दों से वो नई रुपरेखा बनाता 
वो चाह कर भी आंसू अपने ना छुपाता
जज्बाती शायर भला कर भी क्या पाता
रिश्तों के बंधन से था उसका गहरा नाता
फिर भी न जाने क्यूं आखिर क्यूं
हर दफा वो रिश्तों की जंग हार जाता।
जज्बाती शायर था वो बेचारा
जिंदगी से थक हार कर
कलम को उसने साथी बनाया
जज्बातों को कोरे पन्नै पे उकेर कर
उसने इस "शब्दों की दुनिया" को सजाया।

©Gaurav Soni #love_shayari
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

तस्वीरें बोलती नहीं 
दिलों के राज खोलती नहीं
मगर फिर भी
तस्वीर न जाने कैसे
दिलों में घर कर जाती है
कल जो अपने थे
आज वो किसी ओर के हो गये
मगर फिर भी न जाने कैसे
आखिर कैसे उनकी तस्वीर
 इस दिल में घर कर जाती है
बदल जाता है इंसान वक्त के साथ
कसमों वादों के इस निराले खेल में
भूल जाता है वो एक बात
बेहतर की तलाश में मिल जाये जब बेहतरीन
तब याद ना रह पाता वो पुराना साथ
सिमट कर रह जाती है यादें उनकी
और पीछे छूट जाते हैं कुछ अहम सवाल
इस "क्यूं" के जवाब को ढूंढ़ते ढूंढ़ते
कईं सौ जिंदगियां हो जाती है हलाल
उसकी तस्वीर को आज भी निहारता हूं
शायद कोई मलाल ना रह जाये मन मेंं
इसलिए खुल कर कोस लेता हूं खुद को
दो पल की हंसी खुशी की खातिर
यूंही हंस कर रोक लिया करता हूं खुद को
जी नहीं भरता उन यादों से
मगर आंखें जरुर भर आती है
वक्त भी जैसे ठहर सा जाता
तस्वीर जब उनकी दिल पे छाती है

©Gaurav Soni #phonecall
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

क्यूं इतना तड़पाते हो आप हमें जनाब
कुछ तो कर लो इस मासूम दिल का लिहाज
सही नहीं जाती अब ये बेरहम दूरियां हमसे
मगर फिर भी पल पल सताते आप हमें बेहिसाब

©Gaurav Soni #hillroad
fa1c536a4dfb544cb0cb6b75e61e02b3

Gaurav Soni

वक्त के साथ चेहरे बदल जाते हैं
जो कल अपने थे आज वही पराये बन जाते हैं
रह जाती है तो केवल मीठी यादें और बातें उनकी
हां तभी तो इन आंखों से आंसू यूंही निकल आते हैं

-गौरव सोनी

©Gaurav Soni #aaina
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile