#बेशुमार_चाहत_है तुमसे तो जज़्बात क्या लिखूं,
तुम समझते हो मुझको तो हर बात क्या लिखूं....
साथ हो तुम्हारा तो दुसरे की दरकार क्या लिखूं,
तुम हर खामोशी को समझ लो तो अल्फाज क्या लिखूं....
खास एहसास हैं तुमसे तो कोई राज क्या लिखूं,
तुम मुझमें शामिल हो तो खुद की पहचान क्या लिखूं....
अपने से ज्यादा विश्वास है तुम पर तो झूठ क्या लिखूं,
तुम साथ चल दो चार कदम तो जिंदगी भर की बात क्या लिखूं..... #poerty#शायरी#latest#nojohindi#तेरी_याद#Kya_Likhu#तेरी_बातें_तेरी_यादें#anuragKumar#मै_क्या_लिखू