Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूखा पेड़ सूखा पेड़ देखा मैंने अकड़ से वो खड़ा हु

सूखा पेड़

सूखा पेड़ देखा मैंने
अकड़ से वो खड़ा हुआ है
एक भी पत्ता नहीं उसमें
अपनी जगह पर अड़ा हुआ है

जरा भी नहीं नम्रता उसमें
सीना ताने बस खड़ा हुआ है
पंथी भी छाया को तरसे
पर वो तो बस जमा हुआ है

पंछी भी अक्सर भूखे रहते 
फल न एक भी लगा हुआ है
शोक मनाती सूरज की किरणें
ये इसको क्या हुआ है

कितनी मेहनत करी हमने
इस पर कुछ न असर हुआ है
हे ईश्वर कैसी विडंबना है ये
कैसा इस पर आघात हुआ है

सूखा का सूखा ही रहा ये
अहंकार से भरा हुआ है
झुकना सीखा नहीं इसने
अब मिटने को तैयार हुआ है
..................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #सूखा_पेड़ #nojotohindi

# Deepti  Harlal Mahato Manak desai Adv Rakesh Kumar Soni Sandip rohilla # Ayush Dixit
सूखा पेड़

सूखा पेड़ देखा मैंने
अकड़ से वो खड़ा हुआ है
एक भी पत्ता नहीं उसमें
अपनी जगह पर अड़ा हुआ है

जरा भी नहीं नम्रता उसमें
सीना ताने बस खड़ा हुआ है
पंथी भी छाया को तरसे
पर वो तो बस जमा हुआ है

पंछी भी अक्सर भूखे रहते 
फल न एक भी लगा हुआ है
शोक मनाती सूरज की किरणें
ये इसको क्या हुआ है

कितनी मेहनत करी हमने
इस पर कुछ न असर हुआ है
हे ईश्वर कैसी विडंबना है ये
कैसा इस पर आघात हुआ है

सूखा का सूखा ही रहा ये
अहंकार से भरा हुआ है
झुकना सीखा नहीं इसने
अब मिटने को तैयार हुआ है
..................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #सूखा_पेड़ #nojotohindi

# Deepti  Harlal Mahato Manak desai Adv Rakesh Kumar Soni Sandip rohilla # Ayush Dixit
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator
streak icon65