Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं किसी तारीफ का मोहताज नहीं ,लेकिन तू करती है तो

मैं किसी तारीफ का मोहताज नहीं ,लेकिन
तू करती है तो अच्छा लगता है।

मुमकिन है अब हर दिन मिलना तुझसे, लेकिन
तू जब घर के सामने से गुजरती है तो अच्छा लगता है।

तू बला सी खूबसूरत है बिना श्रृंगार के भी,लेकिन
तू जब मेरे लिए संवरती है तो अच्छा लगता है।

मुझे जलन होती है तेरी ,
आंखों में किसी और को देख कर, लेकिन
तेरी आंखों में लगा ये काजल अच्छा लगता है।

मैं किसी तारीफ का मोहताज नहीं ,लेकिन
तू करती है तो अच्छा लगता है।। Lots of love... 

#yqdidi #yqlovestory #tarif #tum #collab #happiness #becauseofyou
मैं किसी तारीफ का मोहताज नहीं ,लेकिन
तू करती है तो अच्छा लगता है।

मुमकिन है अब हर दिन मिलना तुझसे, लेकिन
तू जब घर के सामने से गुजरती है तो अच्छा लगता है।

तू बला सी खूबसूरत है बिना श्रृंगार के भी,लेकिन
तू जब मेरे लिए संवरती है तो अच्छा लगता है।

मुझे जलन होती है तेरी ,
आंखों में किसी और को देख कर, लेकिन
तेरी आंखों में लगा ये काजल अच्छा लगता है।

मैं किसी तारीफ का मोहताज नहीं ,लेकिन
तू करती है तो अच्छा लगता है।। Lots of love... 

#yqdidi #yqlovestory #tarif #tum #collab #happiness #becauseofyou