Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ मेरे वतन .... जां भी तेरी है मैं भी तेरी हूँ तू

ऐ मेरे वतन ....
जां भी तेरी है मैं भी तेरी हूँ
तू कह दे एक बार मुझे तेरी
जनम् जनम् तक आभारी हूँ
शीश झूका है झूका ही रहेगा
माँ तेरी खातीर ..
लहू का कतरा कतरा बहेगा
आने दूँगी ना आँच तुझपर
तेरी हर बाधाये आए मुझ पर
दिल की एक पुकार सुन ले
सेवा की खातीर मुझे ही चुन ले
सच्चा ,अच्छा बना दे मुझको
माँ,मेरी सौगंध है तुझको
आ ,आकर गले लगा ले माँ
सोई है देशभक्ती ..आकर उसे जगा ले माँ
आकर उसे जगा ले माँ.....

मी माझी....

©Sangeeta Kalbhor
  #ऐ मेरे वतन ....
जां भी तेरी है मैं भी तेरी हूँ
तू कह दे एक बार मुझे तेरी
जनम् जनम् तक आभारी हूँ
शीश झूका है झूका ही रहेगा
माँ तेरी खातीर ..
लहू का कतरा कतरा बहेगा
आने दूँगी ना आँच तुझपर

#ऐ मेरे वतन .... जां भी तेरी है मैं भी तेरी हूँ तू कह दे एक बार मुझे तेरी जनम् जनम् तक आभारी हूँ शीश झूका है झूका ही रहेगा माँ तेरी खातीर .. लहू का कतरा कतरा बहेगा आने दूँगी ना आँच तुझपर #शायरी

91 Views