Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो लड़ना झगड़ना हर बात पर अनबन फिर रूठना मनाना खत्म

वो लड़ना झगड़ना
हर बात पर अनबन
फिर रूठना मनाना
खत्म सब उलझन
यूँ ख्यालों में घूमता
आज भी वो बचपन
बेड़ियों में जकड़ा
परिपक्व हुआ तन
उस लम्हें को तरसता
आज भी बोझिल मन।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #बचपना