Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारे मेंढक जितना यह "प्यारे "शब्द प्यारा है तु

प्यारे मेंढक 
 जितना यह "प्यारे "शब्द प्यारा है तुम उससे भी ज्यादा प्यारे हो, पहले तुम मुझे तुम्हारे नाम के वजह से प्यारे लगते थे पर अब जो जानने लगी हूँ कुछ कुछ तुम्हें तो लगता है के होता कोइ और नाम तुम्हारा तब भी तुम इतने ही प्यारे होते |तुम खुद को खुली किताब  बताते हो और लगते भी वैसे ही हो, एक आईने की तरह लगते हो तुम जो पारदर्शी होते हुए भी, खामियाँ और खूबियां दोनों बताता है | मेट्रो में मैंने सफर किया है पर तुम्हारे साथ वो कल्पनाओं का सफर हमेशा याद रहेगा | अपने- अपने शहर में बैठे तुम और मैं  घूम आये है काल्पनिक दुनियां बना कर  दिल्ली और मथुरा | तुमसे बात करना मुझे बहोत पसंद है,तुम उन लोगों में से हो जो की दूसरों को खास महसूस कराते है, तुम्हारी नजरों से ज़ब देखती हूँ खुद को तो खुद को बहोत खूबसूरत सी लगती हूँ मै,तुम कहते हो मै रहती हूँ सीरियस, पर जबसे दोस्त बने है हम तो थोड़ा ज्यादा हसने लगी हूँ मैं | तुम जो लिखते हो शायराना अंदाज में मेरे लिए कभी कभी उनमे से कुछ को मैं अपनी डायरी मे लिख लिया करतीं हूँ, बाकी जो निशा के लिए लिखते हो उन्हें मैं डिलीट कर दिया करतीं हूँ | निशा को बस तुम और मैं जानते है, वो कभी मिले तुम्हें तो उससे कहना तुम्हें मेंढक न बुलाये इस नाम पर मेरा कॉपीराइट हैं |  जीवन में कुछ लोग हमें मिलते है जो बेवजह ही अच्छे लगते है, कोइ निजी स्वार्थ न होते हुए भी तुम मुझे अच्छे लगते हो पर ज़ब वजह सोचती हूँ मैं अब तो नाम भूल जाती हूँ तुम्हारा और जबकि तुम मुझे तुम्हारे नाम के वजह से ही प्यारे लगे थे | तुम ऐसे ही रहना हमेशा पारदर्शी बनकर और बताना सबको थोड़ा ज्यादा मुस्कुराना......... 

                                       मेंढकी #मेंढक
प्यारे मेंढक 
 जितना यह "प्यारे "शब्द प्यारा है तुम उससे भी ज्यादा प्यारे हो, पहले तुम मुझे तुम्हारे नाम के वजह से प्यारे लगते थे पर अब जो जानने लगी हूँ कुछ कुछ तुम्हें तो लगता है के होता कोइ और नाम तुम्हारा तब भी तुम इतने ही प्यारे होते |तुम खुद को खुली किताब  बताते हो और लगते भी वैसे ही हो, एक आईने की तरह लगते हो तुम जो पारदर्शी होते हुए भी, खामियाँ और खूबियां दोनों बताता है | मेट्रो में मैंने सफर किया है पर तुम्हारे साथ वो कल्पनाओं का सफर हमेशा याद रहेगा | अपने- अपने शहर में बैठे तुम और मैं  घूम आये है काल्पनिक दुनियां बना कर  दिल्ली और मथुरा | तुमसे बात करना मुझे बहोत पसंद है,तुम उन लोगों में से हो जो की दूसरों को खास महसूस कराते है, तुम्हारी नजरों से ज़ब देखती हूँ खुद को तो खुद को बहोत खूबसूरत सी लगती हूँ मै,तुम कहते हो मै रहती हूँ सीरियस, पर जबसे दोस्त बने है हम तो थोड़ा ज्यादा हसने लगी हूँ मैं | तुम जो लिखते हो शायराना अंदाज में मेरे लिए कभी कभी उनमे से कुछ को मैं अपनी डायरी मे लिख लिया करतीं हूँ, बाकी जो निशा के लिए लिखते हो उन्हें मैं डिलीट कर दिया करतीं हूँ | निशा को बस तुम और मैं जानते है, वो कभी मिले तुम्हें तो उससे कहना तुम्हें मेंढक न बुलाये इस नाम पर मेरा कॉपीराइट हैं |  जीवन में कुछ लोग हमें मिलते है जो बेवजह ही अच्छे लगते है, कोइ निजी स्वार्थ न होते हुए भी तुम मुझे अच्छे लगते हो पर ज़ब वजह सोचती हूँ मैं अब तो नाम भूल जाती हूँ तुम्हारा और जबकि तुम मुझे तुम्हारे नाम के वजह से ही प्यारे लगे थे | तुम ऐसे ही रहना हमेशा पारदर्शी बनकर और बताना सबको थोड़ा ज्यादा मुस्कुराना......... 

                                       मेंढकी #मेंढक