Nojoto: Largest Storytelling Platform

याद आता है मुझे सफर वो मेरे बचपन का मेरे घर से म

याद आता है मुझे
सफर वो मेरे बचपन का 
 मेरे घर से मम्मी के माइके तक का

स्कूल का आखिरी दिन छुट्टियों का पहला दिन 
और तारीख तय होना सफर करने का
याद आता है
बस की खिड़की वाली सीट से झांकते हुए 
पेड़ो को अपने साथ चलते हुए देखना 
और इंतजार मंजिल करीब आने का
बहुत याद आता है
रास्ते में हर लिखावट को पढ़ना 
बस में मिलने वाली कुल्फी के लिए जिद करना 
और ना मिलने पर मुंह फूला कर
 सिर्फ खिड़की से बाहर देखना
बहुत याद आता है
नानी के घर की सड़क तक पहुंच कर 
झूम उठता मन सबसे मिलकर
बहुत याद आता है 
वो मेरे बचपन का सफर

©Bhumika kaushik #nanikaghar#grandmother#grandfather

#safarnama
याद आता है मुझे
सफर वो मेरे बचपन का 
 मेरे घर से मम्मी के माइके तक का

स्कूल का आखिरी दिन छुट्टियों का पहला दिन 
और तारीख तय होना सफर करने का
याद आता है
बस की खिड़की वाली सीट से झांकते हुए 
पेड़ो को अपने साथ चलते हुए देखना 
और इंतजार मंजिल करीब आने का
बहुत याद आता है
रास्ते में हर लिखावट को पढ़ना 
बस में मिलने वाली कुल्फी के लिए जिद करना 
और ना मिलने पर मुंह फूला कर
 सिर्फ खिड़की से बाहर देखना
बहुत याद आता है
नानी के घर की सड़क तक पहुंच कर 
झूम उठता मन सबसे मिलकर
बहुत याद आता है 
वो मेरे बचपन का सफर

©Bhumika kaushik #nanikaghar#grandmother#grandfather

#safarnama