Nojoto: Largest Storytelling Platform

अवसाद ,खुदखुशी या खून !! यह विषय किसी भी व्यक्ति क

अवसाद ,खुदखुशी या खून !!
यह विषय किसी भी व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत नही रहा।
लेख लिखने का कारण स्वयं का अनुभव रहा है।
कुछ सवाल के जवाब मिलना मुश्किल हो जाता है ।जब मिलनसार व्यक्ति अचानक 
गुम शुम हो जाता है।
मुश्कराना शायद इस बार आम हो जाता है 
क्योंकि अब व्यक्ति का बदलना प्रारम्भ हो जाता है ,यह तो बड़ा हो गया उम्र के साथ शायद यही बदलाव है इसी को स्वीकार कर दोस्त व घर वाले  किनारा कर जाते है ।
"ग़ुनाह किसका है?"
शायद दबी हुई उन चिखो का जो सिर्फ सिसकना जानती है ,बंद कमरों में खुद को कैद रखना चाहती है।
दोहरे चरित्र बन जाना भी अब आम हो गया है ,शायद वो अपनी ही दुनिया मे गुमनाम हो गया है।
वो चीखे बढ़ते वक्त के साथ व्यवहार बन जाती है ।
वक्त के साथ बढ़ते दबाव को झेल पाना शायद मुश्किल हो जाता है। #SushantSinghRajput 
#personalexperience
 यह एक गंभीर विषय है ,अवसाद लंबे समय तक रहने पर आपकी जान ले सकता है ।यह कड़वी सच्चाई है ,इससे दूर होने के लिए व्यक्ति को अपने करीबी मित्रो से दूरी नही बनानी चाइये ।यदि आपका मित्र या परिवार को कोई सदस्य ऐसा करता है तो उनसे बात करे और उनकी हर संभव मदद को आगे आये ।उनकी कही बातो का मजाक न बनाये ,हो सकता है वो ऐसी बाते कहे जो आपको सामान्य लगे ।
कुछ लक्षण जिनसे आप अवसाद को पहचान सकते है
अकारण पसीना आना
हाथ पांव में ढीलापन 
व कम्पन होना ।
विनम्र अपील है आपसे आप सभी अपनो का ध्यान रखे ।व थोड़ा समय अपनो के लिए निकाले ।
अवसाद ,खुदखुशी या खून !!
यह विषय किसी भी व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत नही रहा।
लेख लिखने का कारण स्वयं का अनुभव रहा है।
कुछ सवाल के जवाब मिलना मुश्किल हो जाता है ।जब मिलनसार व्यक्ति अचानक 
गुम शुम हो जाता है।
मुश्कराना शायद इस बार आम हो जाता है 
क्योंकि अब व्यक्ति का बदलना प्रारम्भ हो जाता है ,यह तो बड़ा हो गया उम्र के साथ शायद यही बदलाव है इसी को स्वीकार कर दोस्त व घर वाले  किनारा कर जाते है ।
"ग़ुनाह किसका है?"
शायद दबी हुई उन चिखो का जो सिर्फ सिसकना जानती है ,बंद कमरों में खुद को कैद रखना चाहती है।
दोहरे चरित्र बन जाना भी अब आम हो गया है ,शायद वो अपनी ही दुनिया मे गुमनाम हो गया है।
वो चीखे बढ़ते वक्त के साथ व्यवहार बन जाती है ।
वक्त के साथ बढ़ते दबाव को झेल पाना शायद मुश्किल हो जाता है। #SushantSinghRajput 
#personalexperience
 यह एक गंभीर विषय है ,अवसाद लंबे समय तक रहने पर आपकी जान ले सकता है ।यह कड़वी सच्चाई है ,इससे दूर होने के लिए व्यक्ति को अपने करीबी मित्रो से दूरी नही बनानी चाइये ।यदि आपका मित्र या परिवार को कोई सदस्य ऐसा करता है तो उनसे बात करे और उनकी हर संभव मदद को आगे आये ।उनकी कही बातो का मजाक न बनाये ,हो सकता है वो ऐसी बाते कहे जो आपको सामान्य लगे ।
कुछ लक्षण जिनसे आप अवसाद को पहचान सकते है
अकारण पसीना आना
हाथ पांव में ढीलापन 
व कम्पन होना ।
विनम्र अपील है आपसे आप सभी अपनो का ध्यान रखे ।व थोड़ा समय अपनो के लिए निकाले ।

#SushantSinghRajput #personalExperience यह एक गंभीर विषय है ,अवसाद लंबे समय तक रहने पर आपकी जान ले सकता है ।यह कड़वी सच्चाई है ,इससे दूर होने के लिए व्यक्ति को अपने करीबी मित्रो से दूरी नही बनानी चाइये ।यदि आपका मित्र या परिवार को कोई सदस्य ऐसा करता है तो उनसे बात करे और उनकी हर संभव मदद को आगे आये ।उनकी कही बातो का मजाक न बनाये ,हो सकता है वो ऐसी बाते कहे जो आपको सामान्य लगे । कुछ लक्षण जिनसे आप अवसाद को पहचान सकते है अकारण पसीना आना हाथ पांव में ढीलापन व कम्पन होना । विनम्र अपील है आपसे आप सभी अपनो का ध्यान रखे ।व थोड़ा समय अपनो के लिए निकाले ।