Nojoto: Largest Storytelling Platform

निर्भया के rapist की आत्मा अपनी माँ से क्या वार्ता

निर्भया के rapist की आत्मा अपनी माँ से क्या वार्तालाप
करती हैं पढ़ो part 1
«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»«»»«»«»«»«

माँ =कौन हैं वहां? दिखाई नहीं दे रा, इतनी रात 🤔
आत्मा =माँ मैं आपका बेटा हूँ निर्भया के rape का दोषी
माँ =तुम सिर्फ rape के ही नहीं बल्कि उसकी निर्मम हत्या

के भी दोषी हो, जो तुमने किया हैं वो एक दुश्मन ही कर सकता
हैं पर तुम कैसे उसके दुश्मन बन गए केवल अपनी हवस पूरी
करने की खातिर, अरे तुम 6 लोग मिल कर उस लड़की पर जो

 अत्याचार किए उसे भगवान भी माफ़ नहीं करेगा
आत्मा =हाँ माँ तुमने सही कहा मुझे बहुत पछतावा हैं इस बात
का, हम सब ने मिल कर उसके शरीर और आत्मा को नौचा, उसे

बहुत दर्द नाक मौत दी, उसकी घायल, निवस्त्र body को बस से
बाहर फेक दिया, वो हमे हमारा काम करने नहीं दे रही थी इसलिए
हमने उसे बहुत मारा, एक लड़की की नाजुक body को प्लास्टिक की

 body समझ उसके साथ बहुत अमानवीय कृत किया, हमे फांसी
चढ़ाया गया बहुत अच्छा किया हमे इससे भी बुरी मौत की सजा मिलनी चाहिए!

©पूजा उदेशी
  #निर्भया part 1
#POOJAUDESHI
#Rape #rapists