Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निर्भया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निर्भया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिर्भया के पर्यायवाची, निर्भया का अर्थ, निर्भया का भाववाचक संज्ञा, राहुल गांधी निर्भया, निर्भया case,

  • 96 Followers
  • 282 Stories

Anamika Tyagi

White  जिस समाज को ना तुम्हारे जीने की खुशी ना मरने का गम 
उसकी झूठी शानो शौकत के लिए क्या मरना 
जिस समाज ने तुम्हे तिल तिल कर मारा 
उसके आंसुओं को क्या पूछना
जिस समाज ने सवाल दाग दाग कर तुम्हे अधमरा कर दिया 
उसकी मृत्यु पर क्या रोना 
जिस समाज ने तुम्हारा हंसना बोलना चलना सब पे पाबंदी लगा रखी 
उस में क्या रहना 
आज़ादी मुबारक
मौत मुबारक
मेरी प्यारी बहनों
मेरी बहनों तुम्हे जन्नत उल फ़िरदौस मिले
ना आना इस समाज मेरी बहनों 
ना आना इस देश मेरी बहनों

©Anamika Tyagi #निर्भया
#कोलकाता_डॉक्टर

Anand Kumar Ashodhiya

#Thinking #निर्भया #nirbhaya निर्भया नई हरयाणवी रागनी हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविताएं कविता कोश

read more
निर्भया - नई हरयाणवी रागणी 

वासना के भूखे दरिन्दे, याहडै कदम कदम पै पावैं सैं 
करकै इज्जत तार तार फेर, मौत के घाट पहुँचावैं सैं 

मन्नै पता ना मेरी हस्ती नै, कौण मिटा कै चल्या गया 
मैं तीन साल की बच्ची थी मनै, मौत की नींद सुल्या  गया 
मैं दर्द के मारे रोवण लागी, वो गला घोंट कै चल्या गया 
बेदम हाेकै मेरी आँख पाटगी, वो मनै फेंक कै चल्या गया 
इब रक्त रंजित मेरी लाश पड़ी सब, नैना नीर बहावैं सैं 

दस बारा आज बरस बीतगे, मनै स्कूल में जाती नै 
लुंगाडा की फौज खड़ी रहै, मनै छेड़ें आती जाती नै 
कोए नज़रां तै पाछा करता, कोए घूरै था मेरी छाती नै 
घर वालों को बता सकी ना मैं तो खुद पै ही शरमाती नै 
लूट कै इज्जत घाल कै फाँसी इब पेड्डां पै लटकावैं सैं

बस का सफर हो या रेल यात्रा, सब मेरै ए सटणा चाहवैं थे
सिरफिरे बदमाश अवारा, ना कुराह तै हटणा चाहवैं थे 
हर हालत में मनै घेर कै, मेरै तन कै चिपटणा चाहवैं थे  
पागल कुत्ते के माफ़िक, मेरा माँस नोंचणा चाहवैं थे  
आज मैं भी निर्भया बणा देइ मेरी लाश पै कैंडल जळावैं सैं 

हे पणमेशर तूँ हे बता तनै, यो कुणसा खेल रचाया सै 
औरत होणा ही दुश्वर है तो क्यूं औरत रूप बणाया सै 
सारी गलती नारी देह की, जो मानव मन भटकाया सै 
तेरी माया नै समझ सके ना, ना यो भेद किसै नै पाया सै 
गुरु पाले राम सुरग में जा लिए पर आनंद का ज्ञान बढावैं सैं

कॉपीराइट©️आनन्द कुमार आशोधिया 2024-25

©Anand Kumar Ashodhiya #Thinking #निर्भया #nirbhaya निर्भया नई हरयाणवी रागनी  हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविताएं कविता कोश

vishnu prabhakar singh

अमानवीय कृत का मानवीय प्रतीक्षा में परिणाम आया
संघर्ष की विजय हुई,विधि तटस्थता की गौण घोषणा!! #निर्भया #इंसाफ#व्यंग्य #collabgirl  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Dilsere _ archu sonuholic

Anamika Nautiyal

तारीख पर तारीख और कितनी तारीख दोगे, किसी के सब्र का कितना इम्तिहान लोगे। अरे इतने समय में तो जानवरों की दुनिया का न्याय भी हो जाता है हम तो फिर भी इंसान हैं, फिर क्यों सुलूक हमारा जैसे शैतान है। कैसी शासन व्यवस्था है यह कैसा महान देश मेरा है, बेटी के गुनहगारों को

read more
आखिर कब होगी सजा?? तारीख पर तारीख और कितनी तारीख दोगे,
किसी के सब्र का कितना इम्तिहान लोगे।
अरे इतने समय में तो जानवरों की दुनिया का
न्याय भी हो जाता है हम तो फिर भी इंसान हैं,
फिर क्यों सुलूक हमारा जैसे शैतान है।
कैसी शासन व्यवस्था है 
यह कैसा महान देश मेरा है,
बेटी के गुनहगारों को

Pooja Udeshi

Pooja Udeshi

Sakchhi(Shivaya)

#कलमसाक्षी #निर्भया #रैप और #मर्डर की वो घटना जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था। यह कविता ले चलेगी आपको उन रास्तों पर जहां कभी निर्भया चली थी। उस बस मे जिसमे हैवानों का बसेरा था। गुनहगारों को फांसी तो लग गई लेकिन वो मानसिकता रिहा हो गई 😔 ⭐⭐⭐⭐⭐ #Dark #kavita #दिल्ली #nirbhaya

read more
मां- बाप की थी मैं शान,
मेरी नौकरी ही थी मेरी ईमान,
हर दिन बस दुआ करती की चाहे जो भी हो सुरक्षित रहे मेरी नौकरी,
इन सबके बीच मैं भूल गई की मैं हूं एक नारी!
ये एहसास हुआ मुझे उस वकत
जब मौत खड़ी थी मेरी चौखट।

आई वो अंधेरी रात एक दिन,
जिसके बाद इस दूनिया को रहना था मेरे बिन।
जाने को घर तैयार
मेरे साथ था मेरा पक्का यार।
दिखे बस मे इंसान चार
क्या पता था ये हैवान बना देंगे इसे मेरा आखरी बुधवार।

लुटते हुए मेरा सम्मान तोड़ते हुए मेरे सपने,
क्यूं नहीं याद आए उन्हें मां बहन अपने!
मेरी ज़िंदगी छीन
कैसे सोए होंगे ये चैन की नींद!

मेरी आखें जब बंद होने आई,
समाज ने अपने आखों से पट्टी हटाई।
जब लोगों ने सुना मेरा दर्द और वो काली रात
मुझे भेजा गया Elizabeth अस्पताल।

देकर अपने सांसों की कुर्बानी,
जगाई मैंने हज़ारों झांसी की रानी।

मैं हू वही ज्योती जिसे आपने ने बुलाया दामिनी
बनकर मैंने निर्भया,
कितनी मासूमों का जीवन बचाया।
⭐⭐⭐⭐⭐

©Sakchhi(Shivaya) #कलमसाक्षी   #निर्भया #रैप और #मर्डर की वो घटना जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था। यह कविता ले चलेगी आपको उन रास्तों पर जहां कभी निर्भया चली थी। उस बस मे जिसमे हैवानों का बसेरा था। गुनहगारों को फांसी तो लग गई लेकिन वो मानसिकता रिहा हो गई 😔
⭐⭐⭐⭐⭐

#Dark #kavita #दिल्ली #nirbhaya

Harneet

read more

Pooja Udeshi

उस काली 16 dec की काली रात से जब मेरी मौत से मुलाक़ात
हुई थी मेरे जिस्म से खून की बरसात हुई थी
क्या पता था कि मौत दुबके बैठी है कही
मेरे अंग अंग मे दर्द भरी ऐसी दास्तान हुई थी जो
छलनी कर गई मेरी जिस्म और आत्मा क़ो इस तरह
कि फिर कभी नारी बन कर कभी जन्म ना लू
ऐसी मेरे दिल, जिगर मे हुंकार हुई थी
मै निर्भया बन गई सबकी नज़रो मे 
मै तो जयोति थी जो बुझा दी गईं
 उस काली सात मे, मै भी तो अपने बाबुल की बिटिया थी 
क्यों लुटी इस तरह जैसे फुटपाथ मे free मे मिलने
वाला सामान हुई थी,
जिस्म क़ो लहू लुहान कर दिया इस कदर जैसे 
दुकान मे बिकता,लटकता, खून से रिसता
गोस्त हुई थी, खा गये मुझे वो लुटेरे इस कदर कि
कुछ नहीं बचा मुझमे मै तो चलती फिरती stracher मे
पड़ी जिन्दा लाश हुई थी

©POOJA UDESHI #NirbhayaJustice #NirbhayaJustice #निर्भया की दास्तान 

#standAlone

Pooja Udeshi

#निर्भया (joyoti singh )1000 completed 😁🥰🙏👍♥️♥️♥️ #HandsOn

read more
मैंने भी निर्भया का हाथ थामा है उसे याद किया है उसे अपनी
लेखनी से जीवित किया है एक बार फिर उसकी कहानी सुनाई
जाएगी आप सब के समक्ष
🌹याद कर उसे फिर श्रद्धांजलि देंगे उस पवित्र आत्मा को🌹
जो कभी जीवित थी कितनी ख़ुश थी अपने छोटे से परिवार के 
साथ, कितने सपने पूरा करना चाहती थी वो मासूम लड़की
23 साल की उम्र मे ही काल के मू मे समा गई वो भी कितने दर्द
सह कर कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता
मै चाहती हूँ कि रेप कांड बंद हो किसी भी लड़की की इज्जत कोई
लुटेरा ना लूटे और उसका हस्ता खेलता जीवन छीन ले
तो दोस्तों मिलते है 12 मार्च को 4.30 pm बजे
बहुत सारे ticket ले अपनी दोस्त का हौसला बढ़ाए और रेप ना हो
समाज मे इस बात की कसम खाये, बुराई को मिटाये
🌹लेखक है सब अपनी कलम उठाए और लिखना शुरू हो जाऐ🌹
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
today i complete 1000 posts
♥️thank you all my lovely friends ♥️

©POOJA UDESHI #निर्भया (joyoti singh )1000 completed 😁🥰🙏👍♥️♥️♥️

#HandsOn
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile