Nojoto: Largest Storytelling Platform

#हिन्दी काव्य कोष # tmkosh. प्रकृति शक्ति सौम्य र

#हिन्दी काव्य कोष # tmkosh.

प्रकृति शक्ति सौम्य रूपा ।

बड़ी पावन लगे धरती विधाता ने बनाई है 
कहीँ पर इद की खुशियां कहीँ बाजे बधाई है 
सभी अपने यहाँ पर हैं खजाना ही खजाना है -
सुहानी रात आई है सितारे साथ लाई है ।

धरा धानी हुई देखो चमन में फूल खिलतें   हैं 
हिमालय दे रहा पहरा सभी इस देश पर मरते है 
चलें हैं हल यहाँ देखो बजे बैलों की घंटी है - 
करें नदियाँ यहाँ कल-कल यहाँ झरने भी झरते हैं।

अनीता मिश्रा सिद्धि ।
स्वरचित मौलिक । प्रकृति सौम्य रूपा
#हिन्दी काव्य कोष # tmkosh.

प्रकृति शक्ति सौम्य रूपा ।

बड़ी पावन लगे धरती विधाता ने बनाई है 
कहीँ पर इद की खुशियां कहीँ बाजे बधाई है 
सभी अपने यहाँ पर हैं खजाना ही खजाना है -
सुहानी रात आई है सितारे साथ लाई है ।

धरा धानी हुई देखो चमन में फूल खिलतें   हैं 
हिमालय दे रहा पहरा सभी इस देश पर मरते है 
चलें हैं हल यहाँ देखो बजे बैलों की घंटी है - 
करें नदियाँ यहाँ कल-कल यहाँ झरने भी झरते हैं।

अनीता मिश्रा सिद्धि ।
स्वरचित मौलिक । प्रकृति सौम्य रूपा
anitamishra6550

Anita Mishra

New Creator