Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल नाज़ुक है यारों बेवजह इसे परेशां न करो, खुशियो

दिल नाज़ुक है यारों बेवजह इसे परेशां न करो,
खुशियों का दामन थाम गम के कांटों को दूर करो,
रिश्तों की बगिया को महका दो स्नेह की फुलवारी से,
नाज़ुक दिल को सुकून के अहसास से प्रफुल्लित करो।

- सोनल पंवार ✍️
स्वरचित एवं मौलिक रचना

©Sonal Panwar
  #hearts #दिल #Dil #दिल_की_कलम_से #नाज़ुक_दिल #Hindi #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #Nojoto