Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ सच में तुज पर बिंदी आज बहोत जँच रही थी तुमको

हाँ सच में तुज पर बिंदी आज बहोत जँच रही थी

तुमको ही तो देख कर ये ज़िंदगी कट रही थी

यू आँखो से वात मत किया करो 

तुम्हारी ये अदाए हमारी जान ले रही थी 

ना जाने कब खतम होगी दीवानगी तेरी 

हर जलक पे तेरी हमें नयी ज़िंदगी मिल रही थी

कई बार सोचा कि बता दे इस दिल की बात को

पर क्या करे तेरी इस बिंदी को देख कर ज़ुबान रुक रही थी

©SHAHiSM #lalishq #bindi #Women #Love
हाँ सच में तुज पर बिंदी आज बहोत जँच रही थी

तुमको ही तो देख कर ये ज़िंदगी कट रही थी

यू आँखो से वात मत किया करो 

तुम्हारी ये अदाए हमारी जान ले रही थी 

ना जाने कब खतम होगी दीवानगी तेरी 

हर जलक पे तेरी हमें नयी ज़िंदगी मिल रही थी

कई बार सोचा कि बता दे इस दिल की बात को

पर क्या करे तेरी इस बिंदी को देख कर ज़ुबान रुक रही थी

©SHAHiSM #lalishq #bindi #Women #Love