Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा हर कदम अब रहेगा, सदैव ही तुम्हारे साथ, प्रेम

मेरा हर कदम अब रहेगा, सदैव ही तुम्हारे  साथ,
प्रेम की डोर प्रगाढ़ बनी, है ख़ुदा का सर  पे हाथ।  
रंग रूप  बदल जाएंगे, ना बदले  कभी ख्यालात,
हम कभी जुदा ना होंगे, चाहे जैसे भी हो हालात।

मेरा प्यार  तुम्हारे दिल में, याद बन  पलता रहेगा,
दीया बनकर आँधियों में भी, सदैव जलता रहेगा।
मेरा हर  कदम  तुम्हारे साथ, यूँ ही  चलता रहेगा,
कभी चाँद  तो कभी, सूरज बन  निकलता रहेगा। Challenge -21...
#collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन
#हर_कदम_तुम्हारे_साथ
👔- सभी लेखक ज्यादा से ज्यादा कोलब करें  ।
👔- इस प्रतियोगिता में कोलब आज रात 12 बजे तक कर सकते हैं  ।
👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल सुबह 9 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा  ।
👔- सभी लेखक अपनी रचना 72 शब्दों में  लिखे  ।
👔- इस प्रतियोगिता में लाईनों की सीमा नहीं हैं ।
मेरा हर कदम अब रहेगा, सदैव ही तुम्हारे  साथ,
प्रेम की डोर प्रगाढ़ बनी, है ख़ुदा का सर  पे हाथ।  
रंग रूप  बदल जाएंगे, ना बदले  कभी ख्यालात,
हम कभी जुदा ना होंगे, चाहे जैसे भी हो हालात।

मेरा प्यार  तुम्हारे दिल में, याद बन  पलता रहेगा,
दीया बनकर आँधियों में भी, सदैव जलता रहेगा।
मेरा हर  कदम  तुम्हारे साथ, यूँ ही  चलता रहेगा,
कभी चाँद  तो कभी, सूरज बन  निकलता रहेगा। Challenge -21...
#collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन
#हर_कदम_तुम्हारे_साथ
👔- सभी लेखक ज्यादा से ज्यादा कोलब करें  ।
👔- इस प्रतियोगिता में कोलब आज रात 12 बजे तक कर सकते हैं  ।
👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल सुबह 9 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा  ।
👔- सभी लेखक अपनी रचना 72 शब्दों में  लिखे  ।
👔- इस प्रतियोगिता में लाईनों की सीमा नहीं हैं ।