पुलीस भी चुपचाप खड़ी रहे जब धरम के नाम होते दंगे.. चौथी क्लास के दो-चार बच्चे सरकार के लो चढ़ गये हत्थे.. अंधभगत गोली भी चलाए नाबालिग ही है वह कहलाए.. बच्चों ने भी गर सवाल उठाए आतंकी है क्यूं वह ठहराए.. प्रजातंत्र का अब घुटता दम हैं सरकार ये ना हिटलर से कम हैं.. जब तुमको मन की ही करनी है Elections ही क्यूं है तुमने करवाए.. #Shilpa #Reject_NRC #ShilpaSalve358 #Shilpa_ek_Shayaraaa पुलीस भी चुपचाप खड़ी रहे जब धरम के नाम होते दंगे.. चौथी क्लास के दो-चार बच्चे सरकार के लो चढ़ गये हत्थे..