Nojoto: Largest Storytelling Platform

आ तुझे एक रात का किस्सा बोल दे, अपनी जिंदगी के रा

आ  तुझे एक रात का किस्सा बोल दे,
अपनी जिंदगी के राज का एक पन्ना खोले!
दिल की धड़कन बार बार ये बोले
कि तू पागल था P जो तुने,
अपनी राह में खुद ही कांटे बोए।
खुश था अपनी बाहों में मैं!
ना जाने क्यों मै उसमें खोया।
दिमाग के आगे कर ली दिल ने जीत!
खो दिए मैंने उसके लिए अपने मीत।
हूँ मैं अब अकेला,सोच निकला बहुत दूर 
क्या पता था जिसको छोड़ निकला था 
वो ही था मेरा खुशियों का दौर। #happinees
आ  तुझे एक रात का किस्सा बोल दे,
अपनी जिंदगी के राज का एक पन्ना खोले!
दिल की धड़कन बार बार ये बोले
कि तू पागल था P जो तुने,
अपनी राह में खुद ही कांटे बोए।
खुश था अपनी बाहों में मैं!
ना जाने क्यों मै उसमें खोया।
दिमाग के आगे कर ली दिल ने जीत!
खो दिए मैंने उसके लिए अपने मीत।
हूँ मैं अब अकेला,सोच निकला बहुत दूर 
क्या पता था जिसको छोड़ निकला था 
वो ही था मेरा खुशियों का दौर। #happinees