Nojoto: Largest Storytelling Platform

माफ़ कर देना हमारी नज़रों को, जो बस तुझे ही देखने

माफ़ कर देना हमारी नज़रों को,
जो बस तुझे ही देखने की गुस्ताखी किए जा रहे है।
कसूर कुछ तेरा भी होगा ए हसीन दिलरुबा,
जो नींदों में भी हम तेरे ही ख्वाब जिए जा रहे है। #माफ़ कर देना हमारी नज़रों को,जो कबसे बस तुझे ही देखने की #गुस्ताखी किए जा रहे है।
कसूर कुछ तेरा भी होगा ए #हसीन #दिलरुबा,जो नींदों में भी हम तेरे ही #ख्वाब जिए जा रहे है।❤
माफ़ कर देना हमारी नज़रों को,
जो बस तुझे ही देखने की गुस्ताखी किए जा रहे है।
कसूर कुछ तेरा भी होगा ए हसीन दिलरुबा,
जो नींदों में भी हम तेरे ही ख्वाब जिए जा रहे है। #माफ़ कर देना हमारी नज़रों को,जो कबसे बस तुझे ही देखने की #गुस्ताखी किए जा रहे है।
कसूर कुछ तेरा भी होगा ए #हसीन #दिलरुबा,जो नींदों में भी हम तेरे ही #ख्वाब जिए जा रहे है।❤