Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिंदगी और रेलगाड़ी मे बड़ी समानता है । कुछ ल

White जिंदगी और रेलगाड़ी मे बड़ी समानता है ।
कुछ लोग जनरल डिब्बे मे सवार हैं ।।
हैरान परेशान अपनी अपनी जगह के लिए लड़ते हुए।
मजबूर और निराश ।।
कुछ नॉन एसी स्लीपर कोच मे सवार हैं ।
अपनी अपनी जगह तो मिल चुकी है पर फिर भी 
ठंड या गर्मी, शोर और दुर्गंध से परेशान ।।
कुछ एसी मे सवार हैं जिन्हे बाकियों कि तरह कोई परेशानी नही जिनके लिए यात्रा अत्यंत सुखद है ।
पर कुछ सूना सूना सा अधूरा सा अहसास है।
ऐसे ही जिंदगी जब शुरु होती है तो संघर्ष के साथ अपनी जगह बनाते हुए, अपनी जगह को पाकर जब सफल व्यक्ति बनते हैं तब भी कुछ अधूरेपन का सा अहसास होता है ।।
सफलता और असफलता दोनों स्थिति मे इंसान अकेला ही होता है ।
बस डिब्बों का फर्क है कहीं असफल लोगों की भीड़ मे अकैला और कहीं सफलता कि तन्हाई मे ।

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम) just a thought

just a thought

81 Views