Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमको पाने के लिए कुछ भी करूंगा, हालांकि मैं मांझी

तुमको पाने के लिए कुछ भी करूंगा,
हालांकि मैं मांझी नही 
जो पत्नी के वियोग में चट्टान का सीना चीर रास्ता बनाऊंगा,
शाहजहां नही जो रानी की याद में ताजमहल बनाऊंगा,
मैं रांझा भी नही जो हीर के लिए मर जाऊंगा,
मैं तो एक साधारण सा इंसान हूं,
जो तुमको पाने की खातिर दुनियां से लड़ जाऊंगा,
और तुमको अपना बनाऊंगा,
खुद से ज्यादा ताउम्र तुमको मोहब्बत करूंगा,
हर घड़ी तुम्हारा साया बन कर साथ चलूंगा,
तुम्हारे हर दुःख-सुख का भागीदार बनूंगा,
तुम्हारे हर घाव का मरहम बनूंगा,
तुम्हारे लिए चांद तारे तो तोड़ कर नही ला सकूंगा,
लेकिन तुम्हारे जीवन का एक खूबसूरत तारा मैं बनूंगा,
तुमको पाने के लिए कुछ भी करूंगा....

©Abhi
  tumko pana
abhinaykumar3046

Abhi

Bronze Star
New Creator

tumko pana #शायरी

27 Views