Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं बचपन में भी जिद नहीं कर पाता हूँ दोस्तों को अप

मैं बचपन में भी जिद नहीं कर पाता हूँ
दोस्तों को अपने मम्मी-पापा से जिद करता पाता हूँ
मेरे मम्मी-पापा मैंने देखे ही नहीं है
तपती धूप में भी मेरे पैर जलते नहीं है
पेट भरने के लिए मालिक की हर बात मानता हूँ
है जुबां मेरे पास भी पर मैं ना करना नहीं जानता हूँ
बदन कई बार थक के चूर होता है
ठिठुरती ठंड में भी मुझे पेट भरने का फितूर होता है
कपड़े बदन पर कुछ कम ही सही,
औरो का काम मुझसे भरपूर होता है
मेरा दिल मुझे झगझोर कर कई बार रोता है
पर भूखे पेट सोने पर दिल थोड़ी ना रोटी देता है

©Payal Suri Sabharwal #BALMAJDURI #nojotostory#nojotopoetry#nojotopoem#nojotoshayri#nojotohindi#love#life#innervoice

#HeartBreak
मैं बचपन में भी जिद नहीं कर पाता हूँ
दोस्तों को अपने मम्मी-पापा से जिद करता पाता हूँ
मेरे मम्मी-पापा मैंने देखे ही नहीं है
तपती धूप में भी मेरे पैर जलते नहीं है
पेट भरने के लिए मालिक की हर बात मानता हूँ
है जुबां मेरे पास भी पर मैं ना करना नहीं जानता हूँ
बदन कई बार थक के चूर होता है
ठिठुरती ठंड में भी मुझे पेट भरने का फितूर होता है
कपड़े बदन पर कुछ कम ही सही,
औरो का काम मुझसे भरपूर होता है
मेरा दिल मुझे झगझोर कर कई बार रोता है
पर भूखे पेट सोने पर दिल थोड़ी ना रोटी देता है

©Payal Suri Sabharwal #BALMAJDURI #nojotostory#nojotopoetry#nojotopoem#nojotoshayri#nojotohindi#love#life#innervoice

#HeartBreak