White पुरुषार्थ कहता कि आंख के सामने होने वाले गलत का विरोध करो। कायरता कहता है अपने साथ गलत होने पर भी चुप रहो। ये कायरता एक एक दिन मान, सम्मान और प्रतिष्ठा को कलंकित करता है। समय पर जिसने भी गलत का विरोध नहीं किया। बाद में उसे पछताना पड़ा है। युग कोई हो गलत का विरोध करने पर ही आजादी मिलती है। यदि स्वयं को स्वतंत्र रखना है तो गलत लोगों से दूर रहना होगा। "गणतंत्र दिवस" की हार्दिक बधाई ©suman singh rajpoot #suman