Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ✫꧁༒ औकात की बात ༒꧂✫ लिखें ना लिखा जाए ...

White  ✫꧁༒ औकात की बात ༒꧂✫


लिखें ना लिखा जाए ... पढ़ें भी न पढ़ा जाए ,
इतिहास ऐसा गढ़ा कि गढें से न गढ़ा जाए ।
ज्ञान दें ना दिया जाए , ज्ञान लें ना लिया जाए ,
ऐसे महाज्ञाता हुए कि ज्ञानियों को हरा आए ।

बीच समंदर में छोड़ें , तैरकर जो तट पर आए ,
युद्ध में निशस्त्र छोड़ें फिर भी युद्ध जीत जाए ,
ऐसे यौद्धा कलम के तलवार को भी काट खाएं 
बाबा साहेब नाम भीम राव अंबेडकर कहलाए

कहें भी न कहा जाए , कहें तो न सुना जाए ,
वजन तेरे नाम में कि बोले से ना बोला जाए ।
शर्मशार हो जाएं पढे लिखे वो नालायक हैं ,
जय भीम ' नाम लेने मात्र से जो शर्मा जाएं ।

.

©Ajay Tanwar Mehrana 
जय भीम ' नाम लेने मात्र से जो शर्मा जाएं ।
White  ✫꧁༒ औकात की बात ༒꧂✫


लिखें ना लिखा जाए ... पढ़ें भी न पढ़ा जाए ,
इतिहास ऐसा गढ़ा कि गढें से न गढ़ा जाए ।
ज्ञान दें ना दिया जाए , ज्ञान लें ना लिया जाए ,
ऐसे महाज्ञाता हुए कि ज्ञानियों को हरा आए ।

बीच समंदर में छोड़ें , तैरकर जो तट पर आए ,
युद्ध में निशस्त्र छोड़ें फिर भी युद्ध जीत जाए ,
ऐसे यौद्धा कलम के तलवार को भी काट खाएं 
बाबा साहेब नाम भीम राव अंबेडकर कहलाए

कहें भी न कहा जाए , कहें तो न सुना जाए ,
वजन तेरे नाम में कि बोले से ना बोला जाए ।
शर्मशार हो जाएं पढे लिखे वो नालायक हैं ,
जय भीम ' नाम लेने मात्र से जो शर्मा जाएं ।

.

©Ajay Tanwar Mehrana 
जय भीम ' नाम लेने मात्र से जो शर्मा जाएं ।

जय भीम ' नाम लेने मात्र से जो शर्मा जाएं । #Poetry