Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हमने प्यार किया है, तुमने भी प्यार किया है बिना

"हमने प्यार किया है, तुमने भी प्यार किया है
 बिना प्यार किए कौन दो शब्द प्रेम के लिख पाया है यह अलग बात है किसी का प्यार अधूरा रह जाता है और किसी को प्यार मिल जाता है 
प्यार बंधन का नाम नहीं प्यार तो आजाद है
 हमने भी प्यार किया है, तुमने भी प्यार किया है
 अगर प्यार किया नहीं होता तो
 ना हम शायर होते ना तुम शायरा होती
 रिश्तों का क्या रिश्ते तो बिन प्यार के भी बन जाते हैं प्यार भी किया जाता है
 और जीवन भर रिश्ते निभाए भी जाते हैं

 मगर दिल जिसको चाहे पल भर भी
 गर वो प्यार मिल जाए 
मधुर मिलन के वो पल जन्नत होते हैं
 इसे रुकमणी - कृष्ण का प्यार नहीं 
इसे राधा - कृष्ण का प्यार कहते हैं।"

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #Gulaab #इसे राधा कृष्ण का प्यार कहते हैं#

#Gulaab #इसे राधा कृष्ण का प्यार कहते हैं# #शायरी

546 Views