Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर दूर तक ले जाते हुए भी कितनी पास रहती है गंतव्य

दूर दूर तक ले जाते हुए भी कितनी पास रहती है
गंतव्य पर पहुंचा ही देने की आस रहती है,,
कभी कन्द्राओ से कभी रेगिस्तानों से,,
पर्वत  पठारों से, घाटी मैदानों से 
शहर ओर गावों से , सभी जगहों से 
गुजरती हुई जब सरपट दौड़ती है
तो ,,
एक मधुर संगीत में कानों को 
घर के एहसास का सुकून देती जाति है,,.....

©Rakesh frnds4ever
  #Train 
#दूर  दूर तक ले जाते हुए भी कितनी पास रहती है
#गंतव्य  पर पहुंचा ही देने की आस रहती है,,
कभी #कन्द्राओ से कभी #रेगिस्तानों से,,
#पर्वत  पठारों से, #घाटी  #मैदानों  से 
शहर ओर गावों से , सभी जगहों से 
गुजरती हुई जब सरपट दौड़ती है
तो ,,

#Train #दूर दूर तक ले जाते हुए भी कितनी पास रहती है #गंतव्य पर पहुंचा ही देने की आस रहती है,, कभी #कन्द्राओ से कभी #रेगिस्तानों से,, #पर्वत पठारों से, #घाटी #मैदानों से शहर ओर गावों से , सभी जगहों से गुजरती हुई जब सरपट दौड़ती है तो ,, #ज़िन्दगी #एहसास #संगीत

133 Views