Nojoto: Largest Storytelling Platform

रूठना मनाना हंसाना रुलाना अच्छा लगता इस तरह दिल

रूठना मनाना
 हंसाना रुलाना

अच्छा लगता  इस तरह दिल को बहलाना
पल ये अनमोल न देखो यूं ही गवाना

छोटी-छोटी बातों से 
अपनेपन का अफसाना

गर्दिशों में भी हो अगर तारे 
कट जाएगी जिंदगी अंधेरों में भी साथ तुम्हारे

रूठना मनाना
 हंसाना रुलाना

अच्छा लगता इस तरह दिल को बहलाना
पल ये अनमोल न देखो यूं ही गवाना ।।

©kanchan Yadav
  #जिंदादिली