Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो तुमको हो पसंद बस वो गीत मैं गुनगुनाऊंगा, दिन क

जो तुमको हो पसंद बस वो गीत मैं गुनगुनाऊंगा,
 दिन को रात और रात को दिन भी मैं कह जाऊंगा।
तू रख दे हाथ जहां हर उस चीज से रिश्ता मैं बनाऊंगा, 
सच तो क्या तेरे हर झूठ को भी मैं अपनाऊंगा।

©duggu
  #Crescent #tumahripasand #ratdin #jhuth #such #rishta #love #pain #pyaar #quote